तकनीकी
कुमाऊं में मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी : कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे हर गांव
229 4g टावर से मिलेंगी कनेक्टिविटी
पहाड़ में संचार सेवा की बदहाली के चलते लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। कम ट्रैफिक होने के कारण निजी कंपनियां भी दूरस्थ गांवों में मोबाइल टावर स्थापित करने से कतराती हैं। इसके चलते दूरस्थ गांवों के लोगों को सिग्नल तलाशने के लिए पहाड़ चढ़ने पड़ते हैं। बीएसएनएल पहाड़ो में संचार सेवा मजबूत करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। जिस हेतु कुल 229 फोर जी टावर लगाए जा रहे है। ये टावर उन स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां पर किसी भी कंपनी के सिग्नल नहीं आते हैं। इसके लिए बाकायदा भूमि का चिह्नीकरण और क्षेत्र का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। यह कार्य दो चरणों में किया जाना है। जिससे 872 गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में कुमाऊं के सभी छह जिलों में 167 एवं द्वितीय चरण में 62 फोर-जी टावर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल के अंत तक पहाड़ो में फोर जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। बीएसएनएल के जी एम संजय प्रसाद ने बताया कीकुमाऊँ क्षेत्र के वर्तमान में कर कर रहे सभी 564 टू/थ्री जीटावरों को फोर-जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। इसके अलावा बीएसएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र में नए 120 (एक सो बीस) फोर G के टावर लगाए जायेंगे l इन टावरों से जुड़े उपभोक्ताओं को स्वदेश में निर्मित ‘आत्मनिर्भर भारत ‘ योजना के अंतर्गत फोर-जी सेवा मिलेगी।पहाड़ में संचार सेवा की बदहाली के चलते लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। कम ट्रैफिक होने के कारण निजी कंपनियां भी दूरस्थ गांवों में मोबाइल टावर स्थापित करने से कतराती हैं। इसके चलते दूरस्थ गांवों के लोगों को सिग्नल तलाशने के लिए पहाड़ चढ़ने पड़ते हैं। बीएसएनएल पहाड़ो में संचार सेवा मजबूत करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। जिस हेतु कुल 229 फोर जी टावर लगाए जा रहे है। ये टावर उन स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां पर किसी भी कंपनी के सिग्नल नहीं आते हैं। इसके लिए बाकायदा भूमि का चिह्नीकरण और क्षेत्र का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। यह कार्य दो चरणों में किया जाना है। जिससे 872 गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में कुमाऊं के सभी छह जिलों में 167 एवं द्वितीय चरण में 62 फोर-जी टावर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल के अंत तक पहाड़ो में फोर जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। बीएसएनएल के जी एम संजय प्रसाद ने बताया कीकुमाऊँ क्षेत्र के वर्तमान में कर कर रहे सभी 564 टू जी/थ्री जी टावरों को फोर-जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। इसके अलावा बीएसएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र में नए 120 फोर जी टावर लगाए जायेंगे l इन टावरों से जुड़े उपभोक्ताओं को स्वदेश में निर्मित ‘आत्मनिर्भर भारत ‘ योजना के अंतर्गत फोर-जी सेवा मिल सकेगी।कुमाऊं के 6 जिलों में लगने जा रहे 229 4G टावर से पूरे कुमाऊं के ऐसे क्षेत्र जहां पर कनेक्टिविटी संभव नहीं थी अब ऐसी जगह पर मोबाइल की घंटियां बजने लगेंगी और लोग डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन सकेंगे वही सबसे बड़ी देखने वाली बात यह होगी की कनेक्टिविटी आने के बाद आपातकाल में जहां सूचना देना असंभव लगता था अब किसी भी स्थिति में सूचना का आदान-प्रदान आसानी से हो सकेगा और पूरा कमाऊ मोबाइल कलेक्टिविटी से जुड़ सकेगा।
संजय प्रसाद,जी एम बीएसएनएल











