पर्यटन
तृतीय केदार, तुंगनाथ घाटी, मे मौसम की अठखेलिया लुभा रही है…पर्यटको को
नीरज कंडारी, चमोली
तृतीय केदार तुंगनाथ घाटी में मौसम बना सुहाना,नजारों का दीदार करने पहुंच रहे पर्यटक
रुद्रप्रयाग-पंचकेदारों में स्थित तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ की घाटी में इन दिनों मौसम खुशनुमा है।प्रकृति के नजारों के बीच दोपहर तक धूप और शाम के समय बर्फबारी के साथ पर्यटक यहां के नजारों का दीदार करने पहुंच रहे हैं।बदलते मौसम के साथ हिमालय की वादियों का दीदार करने पर्यटकों का जमावड़ा यहां लग रहा है।
बता दें तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि आगामी बैशाखी पर्व पर तय की जायेगी। फिलहाल मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही मंदिर समिति प्रबंधन और हकहकूकधारीयों की कड़ी निगरानी पर पर्यटकों को. मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।पर्यटक चोपता से 4 किमी का ट्रेक करते हुये चन्द्रशिला टॉप पहुंच रहे हैं. वहीं तुंगनाथ परिसर क्षेत्र में बर्फबारी और प्रकृति के नजारों का दीदार करने के साथ ही पर्यटक स्कीनिंग का आनंद लेते हुये भी दिख रहे हैं।वहीं बात करें मौसम की तो दोपहर बाद शाम तक बर्फबारी शुरू हो जा रही है और पर्यटक प्रकृति के हर मौसम का आनंद लेने तुंगनाथ घाटी इन दिनों पहुंच रहे हैं।











