पर्यटन
आखिर क्यों ?आज भी धरोहर के रूप में सुरक्षित है हर्षिल का “पोस्ट आफिस”
1985 मे रिलीज हुई फ़िल्म “राम तेरी गंगा मैली” हर किसी ने देखी होगी पर उस फ़िल्म की शूटिंग अधिकतर उत्तराखंड की वादियों मे की गई थी, जिसमे बेहतरीन बॉलीवुड अदाकारा मन्दाकिनी ने फ़िल्म मे गंगा का रोल बखूबी निभाया था, जिसके लोग आज भी कायल है, 80के दशक मे राजकपूर द्वारा निर्देशित राम तेरी गंगा मैली भारतीय सिनेमा की ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ लिस्ट में शामिल है,आपको बता दे की स्वर्गीय राजकपूर की यह आख़री फ़िल्म थी,

आपको इस फ़िल्म का एक सीन याद है,जिसमे अभिनेत्री मन्दाकिनी पोस्ट आफिस मे पोस्ट मैन को बार बार पूछती है, की “क्या मेरा खत आया है” !
जी बिलकुल सही सोच रहे है, जनपद उत्तरकाशी की पर्यटन नगरी हर्षिल जिसको भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है ! साल भर यहां पर्यटको की आमाद रहती हैं ! वही कई भाषाओ के साथ बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता यहाँ फिल्मों की शूटिंग करते रहते है ! पर हम बात कर रहे हैं राम तेरी गंगा मैली फिल्म की जिसे हर्षिल की सुन्दर वादियों मे फिल्माया गया था,जिसने 80के दशक में सारे रिकॉर्ड तोडे थे और राजकपूर एवं मन्दाकिनी को सबका चेहता बना दिया था, आज भी इस फ़िल्म की छाप लोगो के दिलो मे बसी है, और आज उनकी याद में इस पोस्ट आफिस को धरोहर के रूप में सजोकर रखा गया है ! जहाँ यहाँ आने वाले पर्यटक इस पोस्ट आफिस मे आना और पोटो खींचना नहीं भूलते है !

बदलते वक्त के साथ सूचना का आदान प्रदान बदल गया है, जहां आज किसी को संदेश भेजना क्षण भर का काम रह गया है, वही 80 के दशक में आने वाले अपनों के संदेश पाने के लिए लोग डाक बाबू का इंतजार किया करते थे !

पोस्टकार्ड,अंतर्देशीय बीते समय की बात हो चली है वहीं अब इनकी जगह व्हाट्सएप फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ले ले लिए, एक ऐसी फिल्म जिसने उस दौर में सारे रिकॉर्ड धराशाई किए,पहाड़ी अंचल मैं स्थित हर्षिल के उस पोस्ट ऑफिस जहां राम तेरी गंगा मैली को शूट किया गया था, आज भी वह उस फिल्म गवाही देता है, हर्षिल के स्थानीय लोगों ने उस पोस्ट ऑफिस को आज भी वहां के लोगों ने संजोया हुआ है, और जो हर्षिल के पर्यटन का हिस्सा बनता जा रहा है !











