राज्य
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखी “द केरला स्टोरी ” प्रदेश में किया फ़िल्म को टैक्स फ्री..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकभवन के आडिटोरियम में चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने पहुंचे। । उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद रहे ! आपको बता दें की केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म की पटकथा को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है। वही पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में इस फ़िल्म को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, बात करे मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की वहा स्वयं इस फ़िल्म को अपने मंत्रिमंडल के साथ देखने पहुँचे बल्कि इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल रहे !
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फिल्म के निर्माता निर्माताओं खुश फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी वही साहसिक कदम बताया, वही युवा पीढ़ी को एक मजबूत संदेश मिलने की बात कही, वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा











