Connect with us

व्यापार

“अक्षय तृतीया” पर्व, आस्था और “तनिष्क ” का विश्वास, तनिष्क की ज्वेलरी पर छूट का लाभ उठा रहे है लोग……

पूरे वर्ष मे अक्षय तृतीया एक बार आती है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है, मान्यता है की इस दिन शुरू होने वाले किसी भी शुभ कार्यों का छय नहीं होता है ! वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस वर्ष अक्षय तृतीया शनिवार  22 अप्रैल 2023,  को मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के पर्व को मांगलिक कार्य और किसी चीज की खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है। खरीदारी करने के साथ ही इस दिन दान कर्म करने का बहुत अधिक महत्व होता है। दीपावली की तरह ही अक्षय तृतीया पर भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से हो रही है। ये तिथि 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगी।

अक्षय तृतीया पर तनिष्क ने ग्राहकों के लिए निकालें ऑफर

अक्षय तृतीया के पावन पर तनिष्क ने भी अपने ज्वेलरी और डाइमंड कलेक्शन पर ग्राहकों के लिए छूट का अवसर दिया जा रहा है! तनिष्क द्वारा शुरू की गई योजना के तहत 20 परसेंट की छूट अपने गोल्ड मेकिंग चार्जेस और फ्लैट कैश पर ग्राहकों को देने जा रहा है ! वही अनेको योजना के तहत तथा तनिष्क जनता के अटूट विश्वास के चलते लाखो लोग आज तनिष्क का हिस्सा बने है!

तनिष्क एक भारत की अग्रणी आभूषण निर्माण कंपनी है। टाटा संस समूह की एक सहायक कंपनी, तनिष्क को टाइटन ब्रांड के तहत एक आधुनिक और ज्वैलरी ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया था।कंपनी की अनूठी शैली और उत्पाद रेंज ने देश भर मे अपनी एक अलग पहचान और जनता को एक विश्वास दिया है!।कंपनी मुख्य रूप से 22 कैरेट और 18 कैरेट शुद्धता रेंज के सोने के आभूषणों का उत्पादन करती है, जो कीमती पत्थरों और मोतियों के साथ मिश्रित होते हैं। टाटा ग्रुप्स के पूरे भारत में तनिष्क के अनेकों एक शोरूम मे एक हल्द्वानी के नैनीताल रोड मे स्थित है, हल्द्वानी में स्थित तनिष्क शोरूम पाल ग्रुप आफ कंपनी का एक हिस्सा है !

अक्षय तृतीया की तैयारी को लेकर हल्द्वानी के तनिष्क शोरूम की ऑनर नेहा पाल ने बताया की अक्षय तृतीया पर्व में आस्था और मान्यताओं के चलते लोगों में सोना और अन्य ज्वेलरी खरीदने का काफी क्रेज रहता है जिसे देखते हुए तनिष्क ने भी कस्टमर के टेस्ट के अनुसार आभूषणों की लम्बी रेंज उपलब्ध कराई है, तनिष्क के साथ ग्राहकों का एक विश्वास का रिश्ता है, लोगों द्वारा अपनी ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग की गई है,ताकि इस पावन दिन उसे अपने घर लेकर जा सके, अगर हम वैरायटी की बात करें तो वह कुमाऊनी कल्चर से रिलेटेड डिजाइन मौजूद है ग्लोबंद, नथ,और पौचे अधिक डिमांड में है, टूरिस्ट सीजन पीक पर जा रहा है, जिसके चलते यहाँ आने वाला टूरिस्ट भी तनिष्क शोरूम में आने लगा है !

तनिष्क का विश्वास अब हर एक के साथ

अक्षय तृतीया को अपने आप में एक सिद्ध दिवस के रूप में भी जाना जाता है, की इस दिन खरीदा गए स्वर्ण आदि आभूषणों का क्षय नहीं होता है, बल्कि और अधिक वृद्धि देखी जाती है, नेहा पाल बताती हैं की तनिष्क के द्वारा लांच की गई अनेकों योजनाओं ने तनिष्क के द्वारा निर्मित ज्वेलरी को मध्यम और निम्न श्रेणी के लोगों की पहुंच को आसान किया है, तनिष्क की गोल्ड स्कीम, गोल्ड हार्वेस्ट स्क्रीन और स्वर्ण निधि योजनाओं ने युवा पीढ़ी को कनिष्क परिवार का हिस्सा बनाने में अहम् योगदान दिया है, जिससे लाखो लोग आज इन योजनाओं के तहत अपना और अपनों का तनिष्क ज्वेलरी को खरीदने का सपना साकार कर रहे है !

हल्द्वानी तनिष्क के सीईओ ओजस्व पाल का कहना है की अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म विशेष महत्त्व है,जहाँ आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखने को मिलता जिसका पूरा विश्व कायल है ! और ऐसा ही आस्था और विश्वास भारत के लोगो के बीच तनिष्क ने बनाया है, हमें गर्व है की हम लोगो के विश्वास मे खरे उतरे है, अक्षय तृतीया पर तनिष्क द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्जेस व फ्लैट कैश पर 20% प्रतिशत की छूट दे रहा है ! वही ज्वेलरी मे विभिन्न क्षेत्रों के अनेको फेमस डिज़ाइन व पैटर्न की रेज खरीददारी के लिए उपलब्ध है, उम्मीद है की इस बार भी अक्षय तृतीया पर लोगो का विश्वास पूर्व की तरह बना रहेगा !

ओजस्व पाल, सीईओ तनिष्क हल्द्वानी
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in व्यापार

Trending News

Follow Facebook Page