Connect with us

व्यापार

चारधाम यात्रा झेल रही मौसम की मार, सन्नाटा मायूस कर रहा कारोबारियों को….

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश चारधाम यात्रा पर गहरा असर पड़ा है। हरिद्वार में भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली। चारधाम यात्रा पर निर्भर हरिद्वार का ट्रैवल और होटल कारोबार प्रभावित हो गया। जहां तीन दिन पहले हरिद्वार में गाड़ियों और होटल में सारी बुकिंग फुल चल रही थी वहीं अब बुकिंग्स कैंसल होने लगी है।

विभाष मिश्रा, होटल कारोबारी

होटल कारोबार भी अब मायूस होते नज़र आ रहे है, चार धाम यात्रा को लेकर लोगों के उत्साह सरकार की तैयारियों को देखते हुए जहां कारोबारियों के चेहरे खिले हुए थे अब मौसम की इस मारने जहां चार धाम यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है वहीं इससे जुड़े हजारों कारोबारियों को भी निराश किया है । होटल कारोबारी विभाष मिश्रा बताते है की जिन श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में होटल बुक कराए थे उनमें से ज्यादातर ने बारिश को देखते हुए बुकिंग्स कैंसल कर दी है। हालात को देखते हुए लो यहां आने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं !

गिरीश भाटिया, ट्रैवल कारोबारी

ट्रैवल कारोबारी भी भी से प्रभावित होते नजर आ रहे हैं , ट्रेवल्स संचालक गिरीश भाटिया ने बताया की चारधाम यात्रा की शुरुआत में उनका रोजगार अच्छा चल रहा था लेकिन बारिश के कारण नई बुकिंग्स नहीं आ रही हैं और पहले से कराई बुकिंग्स कैंसल होने लगी है।

गौरतलब है कि हरिद्वार को चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता है लेकिन 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है। बेमौसम बारिश और बर्फबारी ने जहां मौसम ठिठुरन के साथ साथ चार धाम यात्रा कारोबार को भी ठंडा कर दिया है, चार धाम यात्रा की तैयारियों के लिए उत्साहित अब मौसम की मार के चलते मायूस होने लगे है ! बहरहाल उम्मीद है जल्द ही मौसम फिर करवट लेगा चार धाम यात्रा करवट लेगी !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in व्यापार

Trending News

Follow Facebook Page