Connect with us

ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे अतिक्रमण प्रकरण मे अभी तक दो लोगो ने कराये दस्तावेज जमा, दी गई समय सीमा खत्म, सर्वे की फाइनल रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने की तैयारी….. मई माह मे होनी है, सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई….

हल्द्वानी शहर का चर्चित रेलवे अतिक्रमण का मामला आपको याद ही होगा जो हल्द्वानी से उठकर पूरे देश में सियासी और धार्मिक उन्माद का अखाड़ा बन गया था, मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जहाँ माननीय न्यायालय से फौरी राहत मिलने के बाद मामले मे ठंडाई आती दिखी , लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है ! नगर निगम हल्द्वानी द्वारा अपनी भूमि की दावेदारी पेश करने की दी गयी तारीख समाप्त हो चुकी है, वही मामले के दायरे में आ रहे  निवासियों के लिए नगर निगम हल्द्वानी द्वारा डेड लाइन जारी करने के बावजूद ! केवल दो लोगों ने ही जमीनी दस्तावेज निगम में जमा कराए हैं। ऐसे में फिर मामले ने तूल पकड़ता नज़र आ रहा है  !


घटनाक्रम ::
आपको बता दें कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा जारी निर्देशों के बाद अभी तक केवल  दो लोगों ने ही अपने दस्तावेज जमा कर रेलवे की बताई जा रही भूमि पर अपना दावा पेश कर दिया है। हालांकि, निगम द्वारा अभी इन  दस्तावेजों जांच की जा रही है। ताकि यह पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जा सके। गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट में रेलवे भूमि मामले को लेकर केस चल रहा है, जिसका हवाला देते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक विज्ञप्ति को प्रकाशित करवाया था।
    इस विज्ञप्ति में कहा गया था की , “हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लेकर शनि बाजार जाने वाली गली रोड तक रेलवे की भूमि पर कोई भी व्यक्ति या संस्था, लीज, पट्टा या नीलामी से प्राप्त, फ्री होल्ड से संबंधित भूमि का अधिग्रहण  किया है, और उस पर अपना दावा करता है तो पांच अप्रैल तक निगम मे अपने प्रपत्र जमा दिखा सकता है।” इस नोटिफिकेशन में यह साफ तौर पर कहा गया था की इस तारीख के बाद किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
   विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक कुल दो लोगों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर दावा पेश किया है। इस मामले में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी और बताया कि दो लोगों ने रेलवे की बताई जा रही भूमि पर अपना दावा पेश करते हुए प्रपत्र दिखाए हैं। इनकी जांच के उपरांत एक रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी।विदित है की रेलवे भूमि मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी विचाराधीन है। लेकिन अब देखना यह है की निगम की इस के बाद ऊंट किस करवट बैठता है!

रेलवे प्रकरण में जल्द ही सर्वे की अंतिम रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने जी तैयारी..

रेलवे भूमि मामले में जिला प्रशासन सर्वे फाइनल करने जा रहा है।क्युकी मई में रेलवे भूमि मामले में सुनवाई हो रही है। उस दिन भूमि के बारे में पूरी जानकारी को माननीय उच्च न्यालय के समक्ष रखना होगा । इसे देखते हुए जिला प्रशासन भूमि अभिलेख अभिलेख तैयार कर रहा है। जिला प्रशासन ने रेलवे को पत्र भेजकर भूमि के प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा था। अभी तक रेलवे ऐसे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। विभागीय जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के बाद अब जिला प्रशासन जमीन फाइनल कर रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

लिहाजा जमीन को अंतिम रूप देने से पहले ज़िला प्रशासन की ओर से लोगों को ज़मीन की दावेदारी पेश करने के लिए कहा गया था। इसमें दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। नगर निगम इन दस्तावेजों की जांच कर रहा है। इसकी जल्द ही रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा जिसे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रखा जाएगा। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि किसकी जमीन है, जिसकी जांच प्रशासन कर रहा है। जिसके बावत लोगों से भी दस्तावेज मांगे गए थे जिनकी जांच की जा रही है।

09 Apr 2023

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in ब्रेकिंग न्यूज़

Trending News

Follow Facebook Page