हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में एक महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठग ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिन फोन नंबरों, टेलीग्राम ग्रुप और बैंक खातों की जानकारी मिली है उनके बारे में पुलिस जांच करेगी। उप निरीक्षक शशि भूषण को मामले की जांच सौंपी गई है।
रुड़की कोतवाली को दुर्गा कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया की पत्नी को वर्कफ्रॉम होम के नाम से एक कॉल आया था। जिसके बाद पत्नी को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया। जिसमें काफी सदस्य शामिल हुए और छह ग्रुप बने थे। वर्क फ्रॉम होम के काम भी बताए गए थे। इस बीच कुछ जरूरी कागजी कार्यवाही और शुल्क के नाम पर पैसे लिए गए। बातों में उलझा कर विभिन्न बैंक खातों में 8.20 लाख की रकम ट्रांसफर कर ली। पीड़ित के मुताबिक 1 मई और 2 मई के दिन पत्नी से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था।
इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साइबर ठग तक पहुंचने के लिए पुलिस साइबर सेल और बैंक की मदद से मामले की जांच पड़ताल करेगी।