देहरादून। एक महिला ने अपने पिता का दोस्त समझ साइबर ठग के खाते में पांच लाख रुपये डाल दिए। पैसे जमा करने के बाद पिता के दोस्त से पूछा तो धोखाधड़ी का पता लगा। महिला के साथ इस धोखाधड़ी में पुलिस ने पांच माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। अब जांच की जा रही है।
कनाट प्लेस निवासी महिला सुधा दत्ता ने कोतवाली शहर में शिकायत की है। उन्होंने बताया, उनके 79 वर्षीय पिता गाजियाबाद में रहते हैं। उनको पिछले साल छह दिसंबर को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम हरपाल सिंह बताया और उनसे तत्काल 10 लाख रुपये मांगे। उनके पिता ने सोचा कि हरपाल सिंह उनके दोस्त हैं। इस पर उन्होंने देहरादून में बेटी सुधा को फोन कर हरपाल सिंह के खाते में रकम जमा कराने को कहा। सुधा गुप्ता ने भी बताए गए बैंक खाते में पांच लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद तस्दीक करने के लिए हरपाल को फोन किया गया। हरपाल ने सुधा से कहा कि उन्होंने उनके पिता को फोन कर कोई रकम नहीं मांगी है। इस पर सुधा परेशान हो गईं। कुछ समय बाद कथित हरपाल सिंह को कॉल करनी चाही तो फोन बंद हो गया। सुधा ने दिसंबर 2023 में खुड़बुड़ा चौकी को तहरीर दे दी थी। शहर कोतवाल कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।