काशीपुर। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के दावा अनुभाग ने एसबीआई काशीपुर से भेजे गए नोटों में से नवंबर 2023 में दो-दो हजार रुपये के छह जाली नोट पकड़े हैं। मामले में एसएसपी को 25 अप्रैल को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें मामले की जांच कराने का आग्रह किया गया है। एसएसपी के आदेश पर रविवार रात काशीपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दावा अनुभाग निर्गम विभाग, कानपुर के प्रबंधक आईपीएस गहलौत ने एसएसपी ऊधमसिंह नगर को भेजे पत्र में कहा है कि एसबीआई काशीपुर शाखा से नवंबर 2023 में दो-दो हजार रुपये के 6 जाली नोट मिले हैं। इसकी सूचना आरबीआई को दी गई है। कहा गया है कि जाली नोट का मुद्रण और परिचालन धारा 489 ए से 489 ई के तहत अपराध है। इसकी जांच कराई जाए। तिजोरी से प्राप्त नकली नोटों का विवरण राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की साइट पर अपलोड कर दिया गया है।