क्राइम/दुर्घटना
अवैध प्रसव केंद्र का भंडाफोड़, 32 वर्षो से कर रही प्रसव कराने का कार्य , संचालिका ममता उर्फ शकीरा
हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे, महिला डिलीवरी सेंटर पर छापा मारकर सील करने की बड़ी कार्यवाही की गई है,हल्द्वानी के गौजाजाली इलाके में वर्षो से एक बिल्डिंग में महिलाओ का अवैध तरीके से महिलाओ का प्रसव कराया जा रहा था! जिसका खुलासा विगत दिनों प्रसव के दौरान हुए नवजात के मरने के चलते भड़ाफोड़ हुआ है! शिकायतकर्ता से मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया !
हल्द्वानी में स्वयं को डॉ लिखती ममता उर्फ़ शकीरा गौजाजाली के आवासीय क्षेत्र के बीच अवैध प्रसव क्लीनिक चला रही थी जहां विगत दिनों एक नवजात की मौत के बाद, मामला प्रकाश में आया, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, और एसीएमओ रश्मि पंत ने सयुक्त छापामारी कर भारी मात्रा में दवाइयां प्रसव के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों को सील किया गया है, हैरान करने वाली बात यह है की इस बिल्डिंग एक जिम भी संचालित होता है, जिसकी आढ़ में इस काम को किया जाता था !
32 सालो से महिलाओ के प्रसव करा रही है, ममता उर्फ़ शकीरा
बिना लाइसेंस चल रही अवैध क्लीनिक को संचालित करती ममता उर्फ शकीरा कहती है कि वह विगत 32 सालों से यह कार्य कर रही है और अब तक लाखों लोगों के प्रसव करा चुकी है, छापे के दौरान चल रहे अवैध क्लीनिक में प्रतिबंधित दवाइयां, और प्रसव के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए, पुलिस ने जब तक कर अपने कब्जे में ले लिया है!
कार्रवाई की आशंका के चलते शकीरा ने किया सामान शिफ्ट !
शिकायतकर्ता के बवाल मचाने पर, कार्यवाही की आशंका के चलते ममता और शकीरा ने सभी दवाओं और अन्य सामान को पास के ही एक मकान में शिफ्ट कर दिया था, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने उक्त सामान को जप्त कर लिया !
ममता उर्फ शकीरा पर हुई कार्रवाई
उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मौके पर बायो मेडिकल वेस्ट पर पचास हजार का जुर्माना लगाने के साथ अवैध रूप से चल रहे केंद्र, जिम सहित प्रिय बिल्डिंग को सील कर दिया है ! वही संचालिका के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है !
ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा की ममता उर्फ़ शकीरा द्वारा आम का बगीचा गौजाजाली मे अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा था। छापेमारी में 17 दवाओं के पैकेट के साथ ही अन्य सामग्री सीलबन्द की गई तथा अवैध क्लीनिक को मौके पर ही सीलबन्द कर दिया गया। वही विधिक कार्यवाही हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की यह गंभीर मामला है,शहर मे जहां भी अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे उनके खिलाफ भविष्य में कठोर कार्यवाही की अमल में लायी जायगी, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी जान जोखिम में ना डालें मातृत्व चिकित्सा के लिए सरकार द्वारा अभूतपूर्व सुविधाएं दी गई है, जिसका लाभ लेते हुए प्रशिक्षित डॉक्टर की निगरानी में ही इलाज करवाएं अवैध चल रहे क्लिनिको और अप्रशिक्षित लोगों द्वारा अपनी जान जोखिम में ना डालें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें !











