क्राइम/दुर्घटना
लालकुआं में युवक के सांप खाने की वायरल घटना के बाद वन विभाग ने पशु क्रूरता अधिनियम में किया युवक पर मुक़दमा दर्ज…
बीते दिनों लाल कुआं में चल रहे अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान एक सांप के देखे जाने के बाद एक सिरफिरे युवक द्वारा उस सांप को, पकड़कर निर्दयता से खाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं की युवक किस तरह से सांप को पकड़ कर खा रहा है जिसका वहां पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइलों में वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो तेजी से सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया! इस वीडियो का संज्ञान अब वन विभाग ने भी ले लिया है, और वन विभाग ने इस युवक को पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है,उक्त युवक का नाम कमलेश बताया जा रहा है,वही वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत पशु क्रूरता के मामले में विभाग युवक पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करने जा रहा है!
चन्दन अधिकारी, रेंज अधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग











