क्राइम/दुर्घटना
वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने कोर्ट में दी गवाही, अंकिता भंडारी केस में किया बड़ा खुलासा।
कोटद्वार
कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया…सुनवाई के दौरान एक और अन्य गवाह भी आज पेश होना था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका.. गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में कर्मचारी है..अंकिता भंडारी के परिवार की तरफ से नियुक्त वकील अजय पंत ने बताया की विवेक ने न्यायलय जे समक्ष अपनी गवाही दी है, जिसमे उसने बताया कि सौरभ भास्कर ने अंकिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और रिसोर्ट के कमरे में अंकिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.. जिसका अंकिता ने विरोध किया…यहां तक कि रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।











