Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

एक और स्मैक तस्कर पकड़ा, अब तक 72 लोगो भेजा जेल, करोड़ों की मूल्य की सामग्री जब्त !

एस एस पी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जिले में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए सभी  थाना प्रभारियो और चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
जिसके चलते रमेश बोरा मुखानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा ए०एन०टी०एफ० की पुलिस टीम द्वारा कल  चैकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर से भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है !

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल


आपको बता दे की  एस०ओ०जी० नैनीताल और थाना मुखानी की संयुक्त व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर चौसला रोड भाखड़ा नदी के पास मुखानी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान विजय सिंह नेगी पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी ग्राम बेडामासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोडा, जो हल्द्वानी  में कपिलाज के सामने  मुखानी में किराये के मकान में रहता है ! जिसके कब्जे से भारी मात्रा में 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर को गिरफ्तार किया है  !थाना मुखानी में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी है । अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी निकली जा रही है, नैनीताल पुलिस द्वारा विगत 4 माह में  72 लोगो पर एनडीपीएस  एक्ट के तहत जेल भेजा गया है, करोड़ों की स्मैक समेत नशीले पदार्थों को जब से किया है, नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में 61 लोगों के मुकदमे हुए हैं वही बात से लोगों को जेल भेजा जा चुका है !
जिसमें 17 किलो 114 ग्राम चरस, 1 किलो से अधिक स्मैक, तथा 68 किलो से अधिक का गांजा जब्त किया है !
एसएसपी नैनीताल पंकज  भट्ट  द्वारा पुलिस 2,500/- रू० नगद पुरस्कार देने की घोषण की गयी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page