क्राइम/दुर्घटना
भोजपुरी मॉडल /अभिनेत्री आकांशा दुबे का शव वाराणसी के होटल में लटकता मिला
भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे एक होटल में फंदे पर लटकी मिली हैं। आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेद्र में लटकता मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, अपनी जांच शुरू कर दी है ! भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। गौरतलब है की शूटिंग के बाद आकांक्षा दुबे होटल में गईं थीं। इसके बाद वह वापस नहीं आईं। बताया जा रहा है की खुदकुशी से पहले आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी आईं थीं। छोटी से वायरल वीडियो में वह बुरी तरह से रोती हुई दिखाई दे रहीं हैं। आकांक्षा 25 साल की थीं और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।
आकांशा उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के परसीपुर की रहने वाली थी,21वर्षीय आकांशा ने अपनी करियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी। टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई। इसके बाद आकांशा ने मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़िया चढ़ रही थी,जहाँ अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया। और लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया । आपको बता दे की आकांक्षा ने वीरों के वीर और कसम पैदा करने वाले की 2 फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिग का लोहा मनवाया !
आकांक्षा दुबे ने करीब 23 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शायरी वाली स्टोरी अपलोड की थी…..
राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाएं, या तो आ जाए तू, या हम ही ठिकाने लग जाएं.
.











