क्राइम/दुर्घटना
ब्रेकिंग ::उधम सिंह नगर के एसीएमओ और लेखाकार विजिलेंस टीम के शिकंजे में विभाग में… मचा हड़कंप
बिग ब्रेकिंग
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित सीएमओ दफ्तर में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। विजिलेंस टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएम ओ व एक संविदा कर्मचारी को ट्रैप किया है। इस मामले एसीएमओ व संविदा कर्मचारी से एसीएमओ के कार्यालय में विजिलेंस टीम पूछताछ करने के दौरान हंगामे के मद्देनजर सिडकुल चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ तैनात मौके मौजूद रहे । विजिलेंस टीम का नेतृत्व सीओ दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया गया वही इस मामले में एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया की सीएमओ कार्यालय उधम सिंह नगर में पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति को क्षय रोग निवारण एव चिकित्सा के जागरूकता प्रोग्राम के तहत नुक्कड़ नाटक आदि के कॉन्ट्रैक्ट के एवज में एसीएमओ तपन शर्मा द्वारा कमीशन की मांगी गई थी, और कार्यालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार में लेखाकार पद पर कार्यरत अनिल जोशी को आज ₹16000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया,!
विजिलेंस द्वारा एशिया में तपन शर्मा और लेखाकार अनिल जोशी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही के लिए ले जाया गया है !











