क्राइम/दुर्घटना
डॉन अतीक अहमद की वैन से टकराई गाय, पलटने से बची वैन….भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के लिए रवाना
उत्तर प्रदेश के माफिया डान अतीक अहमद को लेकर पुलिसआज सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए
शिवपुरी जिले से होकर गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां, अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई,हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही वैन पलटने से बाल बाल बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के वही रोकना पढ़ा,और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है,। मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने तक अतीक अहमद को ले जाने वाले काफिले ने लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया, जो शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। आपको बता दे की भारी सुरक्षा के बीच यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।











