क्राइम/दुर्घटना
ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण दौरान यहाँ तीन मेडिकलों पर लगाए ताले.. दवा व्यवसायियों में मचा हड़कंप
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने रोशनाबाद क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेज व फार्मेसिस्ट के मौजूद ना होने पर रोशनाबाद की शिवम विहार कॉलोनी में तीन मेडिकल स्टोर पर ताले लगाकर सील कर दिया गया । जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण की सूचना मिली मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद कर मौके भाग गए। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि रोशनाबाद क्षेत्र में मेडिकल स्टोर से शिकायत मिल रही थी, कि कुछ मेडिकल बिना फार्मेसिस्ट के ही संचालित किए जा रहे हैं, जिसके चलते निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकलओ फार्मेसिस्ट उपलब्ध नहीं थे जिस कारण मेडिकल ताले लगाए गए हैं। उन्होनें बता की मेडिकल स्टोर पर दवाओं के रखरखाव के साथ मेडिकल स्टोर में दवाएं रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले फ्रिज के तापमान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। अनिता भारती ने बताया कि बहुत सारे इंजेक्शन ऐसे हैं कि जिनको एक निश्चित तापमान पर रखा जाता है। जिसके लिए फ्रिज की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालकों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पर छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर में रखे गए डस्टबिन में दवाइयों के रेपर की भी जांच गयी।











