क्राइम/दुर्घटना
अंकिता हत्याकांड के तीनो आरोपियों को पहली बार किया जिला कोर्ट में पेश
खबर: कोटद्वार
उत्तराखंड का बहूचर्चित अंकिता हत्याकांड के तीनो अभियुक्त पुलकित, सौरभ और अंकित को पहली बार आज कोटद्वार की अपर जिला कोर्ट मे पेश किया गया है जहां आज उन पर लगाए गए आरोपो को पेश किया गया जिन पर आगामी मगलवार 28 मार्च को सुनवाई होगी । माननीय न्यायालय ने तीनो आरोपीयो मे से दो आरोपीयो की आज बेल याचिका भी ख़ारिज कर दी है ,आपको बता दे की और एक अन्य आरोपी सौरभ भास्कर की ज़मानत याचिका कोर्ट पहले ही ख़ारिज कर चूका है,वही उक्त आरोपियों के साथ अप्रिय घटना के आशंका के मद्देनजर कोर्ट के बाहर आज पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिली इस दोरान आरोपियों के वकील अमित सजवान ने बताया की जांच टीम एस आई टी द्वारा अभियुक्तों पर लगाए गए आरोप की चार्जशीट तय की जाएगी। जिसके बाद अंकिता हत्याकाण्ड मामले में न्यायालय विधिवत अभियुक्तों व गवाहों की सुनवाई की जाएगी
इस बीच सरकारी वकील जितेन्द्र रावत ने कहा कि 28 मार्च को गवाह तलब किए जायेगे जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाए।











