क्राइम/दुर्घटना
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग पर लिया बड़ा फैसला -6 माह के लिए कालेज से निष्कासित होंगे सीनियर छात्र
:: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के मैस में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसमे कालेज प्रबंधन को सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने की सूचना मिली जिस पर मौके में कॉलेज प्रबंधन की टीम पहुंची जहां जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को दर्खा गया,जिसको देखकर घटना में सत्यता प्रतीत हो रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए कॉलेज प्रबंधन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई, जहाँ जूनियर और सीनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा, जिसको सुनने के बाद छात्रों के द्वारा की गई हरकत को रेगिग की श्रेणी में रख कर उक्त प्रकरण में शामिल तीन सीनियर छात्रों को 25000/- के आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ हॉस्टल और कोर्स से बाहर करने का फैसला किया गया है।
आपको बता दे की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल भी रैगिंग के मामले सामने आए थे,मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि मामले में शिकायत नहीं हुई है,लेकिन प्रकरण में तीनो छात्रों की संलिप्तता को देखते हुए, नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में एक सीनियर छात्र को छह माह के लिए हास्टल और कोर्स से बाहर करने का फैसला लिया गया है। दो अन्य छात्रों को एक महीने कोर्स और छै महीने हॉस्टल बाहर करने का फैसला किया गया है। थता तीनों सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है !











