Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

हनीट्रैप ! शिक्षक को भारी पड़ी महिला से यारी, फेसबुक फ्रेंड दोस्ती या कुछ और….. रहिये सावधान.. महिला समेत चार गिरफ्तार

शिक्षक हो गया हनी ट्रैप का शिकार पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सुभाष नगर निवासी एक शिक्षक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक महिला से हो गई। इसी बीच महिला ने अपने बर्थडे पार्टी में उक्त शिक्षक को निमंत्रण दिया, जिस पर वह महिला के घर पहुंच गया, महिला के षड्यंत्र के तहत उक्त दोनों आपत्तिजनक स्थिति में आ गए, तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार महिला के पति समेत चार लोग वहां आ धमके और उक्त शिक्षक की वीडियो बनाने लगे, मना करने पर चारों लोगों ने उप शिक्षक से दो लाख की डिमांड कर डाली जिस पर पेटीएम के द्वारा ₹30000 हड़प लिए और उसकी स्कूटी और मोबाइल भी लूट ली । पूरी घटना की जानकारी भुक्तभोगी शिक्षक ने थाना आईटीआई पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को धर दबोचा।

आईटीआई थाने में घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया की यह लोग उक्त शिक्षक को तयशुदा कार्यक्रम के साथ अपना शिकार बनाना चाहते थे। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर महिला समेत चारों आरोपियों को को गिरफ्तार कर शिक्षक से लूटा गया मोबाइल फोन स्कूटी और ₹20000 की नकदी बरामद कर ली है । पकड़े गए आरोपियों में अंकित सिंह निवासी लालपुर थाना कुंडा, तमन्ना पत्नी अंकित सिंह निवासी उपरोक्त, राम सैनी निवासी बाजपुर और सुमित कुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसएससी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस के माध्यम से जनता से अनुरोध किया है कि वह फेसबुक वगैरा पर एकदम से फ्रेंड ना बनाएं सोच समझकर ही कदम बढ़ाए क्योंकि इस तरीके के लोग भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।

मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page