क्राइम/दुर्घटना
अम्बेडकर नगर मे एक घर मे लगी आग, तीन लोग झूलसे, एक की हालत गंभीर !
बरेली रोड नेपाल कंपलेक्स के सामने अंबेडकर नगर में एक घर में लगी आग में 3 लोगो झुलस गए जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है, अंबेडकरनगर में जुगनू सागर के मकान में सिलेंडर मे आग लगने से नीचे के फ्लोर मे आग फ़ैल गई, जिसमे लखिन पुरया कारीगर,राकेश राजपूत और प्रताप सागर आग मे बुरी तरह झुलस गए, जहां दो लोगो को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और एक को अन्यत्र उपचार के लिए ले जाया गया, जिसमे लखिन पुरिया कारीगर की हालत गंभीर बताई जा रही है ! जानकारी के अनुसार जुगनू सागर की आज सालगिरिह मानाने की तयारी चल रही थी, जहां आग की घटना घटित हो गई,आग फैलने के दौरान जुगनू सागर की तीन बेटियां रति,कनक और हर्षिता भी आग में फंसी रह गई,जन्हे स्थानीय निवासियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया !
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना, और घायलों के उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए !











