क्राइम/दुर्घटना
पालीथीन प्रयोग पर नगर आयुक्त सख्त :: अब जब्ती के साथ प्रतिष्ठान भी होंगे सील भारी जुर्माने को रहे तैयार….

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में मंगल पड़ासब्जी मंडी तथा बड़ी सब्जी मंडी में छापेमारी की कार्यवाही कीगई, जिससे प्रतिबंधित पालीथीन को उपयोग में ला रहे कारोबारियो में हड़कंप मच गया कार्यवाही के दौरान 30 चालान किए गए तथा 35000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा 25 kg पॉलिथीन जब्त की गई, जिसके लिए 3 टीमों का गठन किया गया था एक टीम का नेतृत्व नगर आयुक्त द्वारा किया गया तथा एक टीम सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट तथा तीसरी टीम वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया छापे के दौरान दो फलों के ठेले में काफी मात्रा में पॉलिथीन कैरी बैग पाए गए जिसे नगर निगम की टीम के द्वारा दोनों ठेलो को जप्त कर लिया गया कार्यवाही के दौरान अमोल अस्वाल चतर सिंह तथा नगर निगम के कर्मचारी कर्मचारी उपस्थित रहे !

पालीथीन यूज अभियान के तहत 35000₹ जुर्माना वसूला अब दुकाने भी होंगी सील…

नगर आयुक्त पंकज ने कहा की सब्जी, फल, रेहड़ी वाले प्रतिबंधित पालीथीन का ज्यादा उपयोग करते हुए पाए जा रहे हैं. पूर्व में भी सभी को इसके बावत अवगत करा दिया गया था और इसके इस्तेमाल ना करने की हिदायद भी दी गई थीं बावजूद इसके इनके द्वारा पालीथीन का इस्तेमाल करते पाया गया है, अब नगर निगम बड़ी कार्रवाही करने जा रहा है, जिसके तहत अब बड़ा चालान, समान ज़ब्त करने और विक्रेता/सप्लायर पकड़े जाने पर प्रतिष्ठान/वाहन सील करने की भी कारवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने लोगो से भी अपील की है की हल्द्वानी को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, सामान की खरीददारी करने से पूर्व कपडे आदि के बैग का प्रयोग करें और पालीथीन से होने वाले नुकसान को पहिचाने और पालीथीन से दूरी बनाये !











