क्राइम/दुर्घटना
तो साथियो के साथ नेपाल भाग सकता है “अमृतपाल” ?
अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमृतपाल के 5 समर्थकों पर पहले ही एनएसए लगाया जा चुका है.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.अमृतपाल मे रासुका लगाई गई है,उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 दिन पहले ही खाका तैयार कर लिया था. इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही. इस बीच अमृतपाल और उसके समर्थकों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. कहीं अमृतपाल और उसके समर्थक उत्तराखंड के रास्ते नेपाल सीमा में न घुस जाएं, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर इलाकों में अभियान चलाया गया.
आईजी निलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी कि अमृतपाल सिंह और उसके चार सहयोगी, देश से भागने की फिराक मे हो सकते है . इसको लेकर पुलिस ने उत्तराखंड में तलाशी अभियान शुरू किया. उत्तराखंड पुलिस को स्कैच दिया गया है और उसे भीड़ भाड वाले स्थानों में चस्पा किया गया है।भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि वह यहां से नेपाल भाग न जाए. पुलिस ने स्थानीय निवासियों को सूचित करने के लिए अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी लगाए हैं.!सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान ही कुंडा क्षेत्र के एक व्यक्ति की पोस्ट मानिटर जिया गया । उसमें भारत में जंग छेड़ने जैसी बात कही गई थी और इस व्यक्ति की पूर्व की पोस्ट भी लगभग इसी प्रकार थी। इसके चलते ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही लोगो द्वारा की जा रही डिजिटल पोस्टो पर कधी निगरानी रखी जा रही है, किसी भी अफवाह, भड़काऊ पोस्ट आदि पर कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी !











