Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

ऊधमसिंहनगर में धर्मांतरण कानून का पहला केस दर्ज। मुस्लिम युवक पर हिन्दू बनकर युवती से शादी का आरोप। एसएसपी दिए गहनता से जांच के आदेश..


उत्तराखंड में धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कानून बनने के बाद ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में पहला मामला दर्ज हुआ है। जिस युवक पर मामला दर्ज हुआ है,उसपर हिन्दू युवती के साथ धर्म छिपाकर शादी करने और युवती को जबरन धर्मांतरण के आरोप लगे हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले में पुलिस को गहनता से जांच के आदेश दिए है
प्रदेश में धर्मांतरण कानून लागू होते ही जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर थाने में जनपद का पहला मुकदमा भी दर्ज हुआ है. एक महिला ने एक युवक पर नाम बदल कर प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शादी करने और अब बेटी होने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

समर निकला लियाकत
नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया:


नैनीताल जनपद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में समर उर्फ लियाकत निवासी वार्ड 6 निकट कृपाल आश्रम बाजपुर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसके द्वारा बताया गया कि वह हिंदू है. वर्ष 2018 में उसके द्वारा उससे धोखाधड़ी कर तहसील स्वार क्षेत्र में बुआ का लड़का अमजद अली और अन्य दो दोस्तों के समक्ष झूठा विवाह किया गया. इसी दिन उसे पता चला की समर का असली नाम लियाकत है.

आरोप-शादी के बाद धर्म परिवर्तन का डाल रहा था दबाव..

जब महिला ने उसके द्वारा उसके साथ रहने से मना कर दिया गया तो उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि अब शादी हो चुकी है. अब कुछ नहीं हो सकता. आरोपी समर उर्फ लियाकत ने कहा कि वह कभी भी उसे धर्म परिवर्तन के लिए नहीं कहेगा. विवाह के बाद वर्ष 2022 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद से ही समर उर्फ लियाकत, माता- खैरुलू निशा, पिता नियाद अली, भाई इम्तियाज अली, भाभी हसीना के द्वारा मार्च 2023 में उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गयी. जान से मारने की कोशिश भी की गयी,इतना ही नहीं उसे जबरन गौ मांस आदि खिलाने, नमाज अदा करने व रोजे आदि रखने और धर्म परिवर्तन कराने हेतु मजबूर करना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. पांच अप्रैल की सुबह 07:30 बजे समर उर्फ लियाकत के द्वारा गालियां देते हुए गर्म चाय मुंह पर फेंकी गई. लात-घूंसों से मारपीट कर गला दबाया गया

.लियाक़त और परिवार पर मुकदमा दर्ज..

महिला का आरोप है कि इस मारपीट में उसके हाथ, पैर और सर पर गम्भीर चोटें भी आयी हैं. इस दौरान उसे जबरन गोश्त खिलाने का प्रयास किया गया. समर उर्फ लियाकत ने धमकी देते हुए कहा कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो मुझे और पुत्री को जान से मार देगा. साथ ही परिवार का एक्सीडेंट करके मरवा देगा. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचन की जा रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page