Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

सामिया लेक सिटी का प्रबंधक गिरफ्तार, मालिक फरार एक ही परिवार से की ₹48 लाख की धोखाधड़ी, सौ से अधिक लोग ठगी के शिकार ….

सामिया लेक सिटी का डायरेक्टर सगीर खान धोखाधड़ी में गिरफ्तार, मालिक फरार,सौ से अधिक लोगों से फ्लैट देने के नाम पर ठगी का आरोप, लुकआउट नोटिस होगा जारी: एसएसपी

सामिया लेक सिटी, द्वारा फ्लैट देने के नाम पर लाखो की ठगी…

प्लाट बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने सामिया लेक सिटी के प्रबंधक समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। सगीर खान और लेक सिटी के मालिक जमील ए खान के खिलाफ एक ही परिवार के चार सदस्यों ने 48 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा कायम कराया था।

मंजूनाथ टीसी,एसएसपी उधम सिंह नगर

लालकुआं के शहजाद खान और उसके तीन परिजनों ने गुरुवार को सामिया लेक सिटी के मालिक जमील खान और प्रबंधक सगीर खान के खिलाफ 48 लाख रुपए लेकर प्लाट ना देने का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर कोतवाली में चार मुकदमे कायम कराए थे,जिसके बाद पुलिस ने सामिया के प्रबंधक सगीर खान को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि लेक सिटी के प्रबंधक लोगों को कालोनी में प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए ठग लेते थे और पीड़ित लोगों को प्लाट भी नही देते थे।

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने सामिया बिल्डर्स के डायरेक्टर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सामिया के मालिक जमील खां फरार है। उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा और साथ ही सामिया बिल्डर्स के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

मंजूनाथ टीसी, एसएसपी उधम सिंह नगर


ये है पूरा मामला..

मामले मे एसएसपी मंजूनाथ ने मिडिया से मुख़ातिब होकर बताया की सामिया लेक सिटी के प्रबंधक और मालिक के खिलाफ लालकुंआ नैनीताल के शहजाद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2012 में उन्होंने सामिया लेक सिटी का लोकलुभावन प्रचार देखा और सोसाइटी के स्वामी वसुन्धरा इंक्लेव दिल्ली निवासी जमील खान और डायरेक्टर गाजियाबाद निवासी सगीर खान से संपर्क किया। उन्होंने 16 लाख दस हजार रुपए जमा किए, लेकिन अभी तक उन्हें प्लाट नहीं मिला। शहजाद की पत्नी फिरदौस खान ने भी प्लाट के लिए 16 लाख दस हज़ार रुपये जमा किए, उन्हें भी प्लाट नहीं मिला। इसी तरह शहजाद की बेटी डाक्टर फरहीन खान और बेटे फरदीन खान ने आठ लाख पांच हजार आठ लाख पांच हजार रुपए जमा किए, लेकिन रजिस्ट्री और दाखिल खारिज हो जाने के बाद भी कोई प्लाट नहीं मिला।

इस मामले में चार तहरीरों पर अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए।एसएसपी ने बताया कि बिल्डर ने एक प्लाट की कई रजिस्ट्री कर रखी है। आम तौर पर जब कोई पीड़ित बिल्डर्स की शिकायत पुलिस से करता तो बिल्डर्स डरा धमका कर उसे दूसरा प्लाट देने का वादा करके मामला ठंडे बस्ते में डलवा देते। उन्होंने बताया की सीओ से जांच कराई गई तो पता चला कि अनेक लोग परेशान हैं।उन्होंने बताया कि कोतवाल विक्रम सिंह राठौर व उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह गोस्वामी व एसओजी की टीम गठित की और डायरेक्टर सगीर खान को गिरफ्तार कर लिया। अभी मालिक जमील खान फरार है ! जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायगी, एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट किया है की यदि आरोपी यदि विदेश में भी होगा तो वहां लाया जाएगा। लुक आउट नोटिस भी जारी करने की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है । उन्होंने कहा की मिडिल क्लास लोगों के साथ धोखेबाजी करने वालों की संपत्ति कुर्क की जायगी ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page