Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

रविवार की छुट्टी के दिन पीएम मोदी के मन की बात सुनने जा रही पाँचवी की छात्रा की हुई दर्दनाक मौत…

नादिया की माँ

पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पल्ला हतनुड़ से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है यहां रविवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड को देखने अपने स्कूल जा रही एक बच्ची को रास्ते मे आवारा साँड ने कुचलकर मार डाला इस घटना से पूरे द्वारिखाल क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्ला हतनुड गाँव की कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक बच्ची जो प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने गाँव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड को खुशी-खुशी घर से निकली थी, बीच रास्ते में ही एक आवारा साँड ने उसे बेरहमी से मार डाला। बालिका का नाम आहिना बानो बताया जा रहा है,साहिदन बेगम की चार पुत्रियों में से तीसरी पुत्री आहिना बानो थी। घटना के बाद से बच्चे की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है, बताते चले की छात्रा के पिता का कुछ वर्ष पूर्व ही इंतकाल हो गया था और 4 बालिकाओं की भरण-पोषण की जिम्मेदारी अब बेटियो की मां के कंधों पर आ गई थी, शाहिदन बेगम मजदूरी कर चारों बालिकाओं का भरण पोषण कर रही थी इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, !

द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया है !

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी छात्रा की मौत पर शोक जताया है और अपनी संवेदना व्यक्त की है ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद को आगे आने का आग्रह किया है।वही आवारा पशुओ के लिए उचित कदम उठाये ताकि इस तरह की हृदय विदारक घटना की पुनरावृति ना होने पाए !

पौड़ी पहुँचे काँग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम बहुखंड़ी ने पीएम मोदी की मन की बात को रविवार की छुट्टी के दिन जबरदस्ती बच्चों को सुनवाने और उसका प्रमाण प्रस्तुत करने को ग़ैरकानूनी और अलोकतांत्रिक करार देते हुये पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया और स्थानीय महिला विधायक रेणु बिष्ट की महिलाओं के प्रति संवेदनहीन होने की भी कड़ी आलोचना की है,डॉ बहुखंड़ी ने इस दुःखद घटना पर सरकार को पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है!


Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page