Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

त्युनी अग्निकांड – सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख ₹ सहायता देने की करी घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित अग्निशमन के अधिकारियों को किया लाइन हाजिर…

भीषण अग्निकांड की हृदय विदारक घटना ने चार मासूम बच्चों को अपने आगिस मे ले लिया और परिजनों को उनके शव तक नसीब हो पाए है, सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए  दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है,। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतकों के परिजनों से मिली, और इस दुख की घड़ी मे उनको ढांढस  बंधाया। जिलाधिकारी ने स्वयं उपस्थित रहकर में  मृतक बालिकाओं के शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी कराया।

फायर सीजन शुरू हो चूका है तथा सम्बंधित विभागों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, फायर सीजन मे सबसे अहम् भूमिका अग्निशमन विभाग की रहती है, लेकिन त्यूणी मे घटित अग्निकांड में अग्निशमन कार्यप्रणाली सवाल उठते हैं, बताया जा रहा है कि घटनास्थल से महज डेढ़ सौ मीटर दूर अग्निशमन का वाहन खड़ा था जो सूचना देने के बाद मौज 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने की कार्यवाही शुरू करते ही वाहन में स्टोरेज पानी खत्म हो गया, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार

आग लगने की घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। आग लगने वाले स्थान से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर अग्निशमन वाहन मौजूद था, जो सूचना मिलने के ठीक बीस मिनट में मौके पर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही मकान पर पानी डालने की कार्रवाई शुरू की गई, वाहन में पानी खत्म हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी आने तक आग इतनी विकराल रूप में नहीं थी अगर गाड़ी में पानी होता तो आग पर काबू पाया जा सकता था, फायर कर्मियों को दोबारा पानी लाने में लगभग 1 घंटे से अधिक का समय लगा तब तक आग ने पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया था !

घटनाक्रम

मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल 2023 को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई थी, मृतकों में

सोनम पुत्री त्रिलोक, उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून

समृधि पुत्री जयलाल, उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश।

अधिरा, पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह ,निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। समृधि पुत्री

सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। समृधि पुत्री

घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एस०डी०आर०एफ० टीम मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गयी । स्थानीय ग्रामीणों / निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page