क्राइम/दुर्घटना
नहीं रही यूट्यूबर लता अधिकारी, फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
पहाड़ की उभरती कलाकार और यूट्यूबर लता अधिकारी ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है, 22 वर्षीय लता अधिकारी उत्तराखंडी,गढ़वाली और हिंदी गानों पर वीडियो बनाया करती थी, लता की मौत पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं,जहां से कुछ लोग मृत्यु का कारण यूट्यूब पर सफलता का ना मिल पाना बता रहे हैं, तो वही परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाने की चर्चा जोरों पर है, बताया जा रहा है कि लता के परिजन चाहते थे कि वह यूट्यूब को छोड़कर अपने पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान दें वही लगा अधिकारी यूट्यूब को ही अपना केरियर मान चुकी थी,लता अधिकारी देहरादून पटेलनगर के चंद्रबनी इलाके की रहने वाली थी और बीकॉम कर चुकी थी, वही फोनिक्स रिकॉर्ड नाम से यूट्यूब चैनल चला रही थी जहां शनिवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला बताया जा रहा है कि लता अपने यूट्यूब चैनल को लेकर कुछ समय से परेशान चल रही थी लता अधिकारी द्वारा यूट्यूब पर डाले गए वीडियो पर फॉलोवर की संख्या बढ़ने के बजाय कम हो रही थी जिसको लेकर वह चिंतित थी, इतने कम उम्र में अपनी जीवन लीला समाप्त कर देने को लेकर क्षेत्रवासी भी स्तब्ध है!
पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुसाइड मान रही है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच पर जुट गई है, !











