क्राइम/दुर्घटना
शिकंजा गुलदार के लिए और खुद कानून के शिकंजे में
रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में तब हड़कंप मचा जब एक गुलदार के तार में फसे होने की सूचना मिली, जहा वन विभाग की टीम न बमुश्किल गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है ।
आप को बता दे की रामनगर के अंतर्गत ओखलडूंगा ग्राम सभा में तारों में मादा गुलदार फंसे होने की सूचना वन प्रभाग को मिली थी.मौके पर पहुंची टीम ने देखा की गुलदार का पैर किसी तार से बने फंदे में फंसा हुआ था जिसमे विभाग फंदे से शिकार करने की आशंका थी जिसके तहत वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू कि,जिसमे आज जांच करते हुए एसओजी व रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज की टीम ने एक आरोपी को गिरप्तार कर लिया है उक्त मामले में एसडीओ, पूनम कैंथोला ने बताया की ओखलढुंगा ग्राम में नदी के किनारे एक गुलदार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके पैर में लोहे का तार लिपटा था, जहा जांच के दौरान एक वायक्ति गंगा सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी ओखलडूंगाका नाम सामने आया है,जिसके द्वारा अपना जुर्म भी कबूल कर लिया गया है। जिसको वन प्रभाग रामनगर द्वारा पकड़ लिया है,जिसे अब न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पूनम कैंथोला,एसडीओ रामनगर वन प्रभाग











