क्राइम/दुर्घटना
UKSSSC:: करोड़पति सुपरवाइजर, “बिपिन बिहारी” की संपत्ति होगी जब्त ….
यूकेएसएसएससीकी स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में लगातार कार्यवाही करते हुए अब एक और आरोपी की संपत्ति को की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, आपको बता दें की बिपिन बिहारी जोकि आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का सुपरवाइजर था और पेपर लिक प्रकरण का मुख्य आरोपी है, सुपरवाइजर विपिन बिहारी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक है, जिसका जांच के दौरान हुए आकलन में खुलासा हुआ है। जिस पर कारवाही करते हुए अब इसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। बता दें कि अब तक सात आरोपियों की संपत्ति जब्त करने लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
इन लोगो पर होंगी कार्यवाही
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 40 से अधिक आरोपी नामजद किये जा चुके है जहाँ 24 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।उनकी चल-अचल संपत्तियों का आकलन कर उन्हें कुर्क किया जा रहा है। अभी तक के हाकम सिंह, अंकित रमोला, चंदन मनराल, जयजीत दास, मनोज जोशी, दीपक शर्मा और केंद्रपाल की संपत्तियों का आकलन कर अधिग्रहण के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी जा चुकी है।
इनमें से चंदन मनराल, हाकम सिंह, अंकित रमोला और जयजीत दास की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। अन्य के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने इस गिरोह के एक अन्य सदस्य विपिन बिहारी की भी संपत्ति का भी आकलन पूरा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम देहरादून को भेजी गई है। उसकी चल-अचल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपये की है। अनुमति मिलते ही जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।
कौन है विपिन बिहारी?
वर्तमान में बिपिन बिहारी सुद्दोवाला जेल में सजा काट रहा है, जिस पर अलग-अलग कई परीक्षाओं में पेपर लीक कराने में अहम् किरदार बखूबी निभाया था, जिसके अपने और रिश्तेदारों के नाम एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है, अकेले 65 लाख की 23 बीघा जमीन लखनऊ सीतापुर हाईवे पर है,एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत अभियुक्त की अवैध संपत्ति को जिलाधिकारी द्वारा जब्त किये जाने का प्रावधान है. इसी क्रम में आज एसटीएफ की टीम के द्वारा यूकेएसएसएससी की विभिन्न भर्ती परीक्षा में की गयी धांधली के अपराध में जिला कारागार सुद्धोवाला में सजा काट रहा है अभियुक्त बिपिन बिहारी इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली आरएमएस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था अलग-अलग परीक्षाओं में विपिन बिहारी द्वारा परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका निभायी गयी थी. इसके साथ ही वर्ष 2015-16 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और VDO भर्ती परीक्षा में OMR शीट में गड़बड़ी करने में भी इसकी संलिप्तता पाई गई थी.











