क्राइम/दुर्घटना
गंगा जी तेज लहरों में फंसी युवक की जान, जल पुलिस की सतर्कता से बची जान…
गंगा की तेज लहरों में फंसी युवक की जान कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने बचायाधर्मनगरी हरिद्वार में नहीं रुक रहा यात्रियों का गंगा में डूबने का सिलसिला चार धाम यात्रा को देखते हुए भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे गंगा में नहाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड पर यात्री ध्यान नहीं दे रहे जिस कारण यात्रियों के गंगा में डूबने के हादसे हो रहे आज परमार्थ निकेतन घाट पर एक युवक मनजीत पुत्र रजत कुमार निवासी जिला बैट्टीया बिहार उम्र 20 वर्ष गंगा को पार करने की कोशिश में गंगा के बीच में जाकर लहरों में फसकर डूबने लगा घाट पर मौजूद जल पुलिस के गोताखोर विक्रांत ने गंगा में छलांग लगाकर बड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बचाया !











