Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद की कोर्ट से हुई गिरफ्तारी

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश के हालात बेकाबू हैं। कराची समेत कई जगहों पर दंगे भड़क गए हैं।  आपको बता दे की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से अर्धसैनिक बलों ने गिरफ्तार किया. उनके सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फवाद चौधरी ने उर्दू में ट्वीट किया. उनका कहना था कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजरों का कब्जा है, वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इमरान खान की कार को घेर लिया गया है! भारी संख्या में  मौजूद फोर्स इमरान खान को अपने साथ ले गई है. वहीं, गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा था कि उनपर कोई मामला नहीं है. उन्हें जेल में डालने  की कोशिश की जा रही है.

पाकिस्तान में हालात हुए बेकाबू…

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्‍तान में हालात अनियंत्रित हो गए हैं। कराची में हिंसा की खबरें हैं और लोग पुलिस की गाड़‍ियों पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस्‍लामाबाद में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन यहां पर धारा 144 लगा दी गई है। रावलपिंडी में गुस्‍साई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है। इमरान खान को मंगलवार को इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में गिरफ्तार किया गया। एक भ्रष्‍टाचार के केस में इमरान की गिरफ्तारी हुई है।
 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page