अंतरराष्ट्रीय
“वाट लगा दी दादा जी ” पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार,ने ट्वीटर मे डाली पोस्ट, सोशल मीडिया मे जमकर हो रही वायरल…..
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी द्वारा किया गया एक ट्वीट भारत के सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है, आरजू काजमी ने 1 अप्रैल को अपने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट डाली है, जिस पर उन्होंने अपने पूर्वजों के 1947 में भारत से पाकिस्तान जाने के फैसले पर खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि, “मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि पाकिस्तान में उनका कोई भविष्य नहीं है,।वाट लगा दी दादा जी “
“आरजू काजमी का यह ट्वीट भारत के सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग चल रहा है, आपको बता दें की पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी को भारत में बहुत ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है, इनके द्वारा यू ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाले गए वीडियो की फ्रेंड फॉलोइंग संख्या बहुत ज्यादा है, जिस तरह से इस वक्त पाकिस्तान के हालात चल रहे हैं,और लोग अपनी रोज की जिंदगी के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ अपने पड़ोसी मुल्क भारत को ऊंचाई के शिखर पर जाता देख पाकिस्ताई लोग अपने पूर्वजों को कोस रहे हैं, और उन्हीं लोगों में एक मशहूर नाम आरजू काजमी का भी जुड़ चुका है,जो की पाकिस्तान की एक मशहूर पत्रकार है, आरजू ने आपकी पोस्ट के अंत में लिखा वाक्य “वाट लगा दी दादा जी” बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट के बाद भारत से भी प्रतिक्रिया जाने लगी हैं ! जिसमें भारत से अपने टि्वटर हैंडल में लोगों ने उन्हें भारत आने का न्योता भी दे दिया है, .

आरजू काजमी
आरजू काजमी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक नई पीढ़ी के पत्रकार हैं, पाकिस्तान और भारत में भी एक जाना माना नाम है। वह नियमित रूप से भारत और पाकिस्तान में टीवी शो में दिखाई देती हैं और विशेष रूप से राजनीतिक मुद्दों पर बोलती हैं। निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए उन्हें अपने देश के कट्टरपंथियों द्वारा विरोध का सामना भी करना पड़ता रहता है !उनके पिता, जो भारत (इलाहाबाद-प्रयागराज के पास काड़ा) से आकर बसे थे, उस समय के एक प्रमुख पत्रकार भी थे, और उनकी माँ अंबाला कैंट से थीं। उनके पिता, सैयद सलाहुद्दीन काज़मी भी एक पत्रकार थे,!











