स्वास्थ्य
इस विद्यालय की 37 छात्राये हुई करोना संक्रमित, विद्यालय में किया छात्राओं को क्वारंटीन
लखीमपुर खीरी के मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। जिससे जिले में खलबली मच गई, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक साथ करोना पॉजिटिव के 37 मामले सामने आये है,जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 37 छात्राओ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ! जिससे विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जहां सीएमओ के साथ स्वास्थ्य टीम ने विधालय पहुंचकर छात्राओं को विद्यालय में ही क्वारंटीन कर दिया है, वही आवश्यक दवाओं के साथ उपचार शुरुआत कर दिया है, तथा स्वास्थ्य विभाग ने अब इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाने की कार्यवाही शुरुआत कर दी है, संक्रमितो की संख्या और बढ़ने के कयास लगाए जा रहे है! स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

आपको बता दे की मतौली के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित मिली थी। बताया जा रहा है की छात्रा होली की छुट्टी पर घर गई थी, लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया उपचार के दौरान कोरोना जांच में पायी गई ,छात्रा के कोरोना की पुष्टि होने के बाद करीब 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे,इनकी रिपोर्ट शनिवार रात आई। 37 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ राजीव बहल द्वारा सयुक्त एडवाइजरी जारी की गई थी , जिसमे बताया गया था की फरवरी के मध्य से देश में COVID-19 मामलों में क्रमिक लेकिन निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। जहाँ स्वास्थ्य मंत्रालय के कयासों को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मिले संक्रमण के आकड़ो ने सही साबित किया है, वही चिंता भी बढ़ा दी है !











