स्वास्थ्य
जिले में यहाँ मिले 6 करोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप..
रामनगर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार 6 पोजेटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे अब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है रामनगर में गुरुवार को 6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मूड पर आ गया है। इस संबंध में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरूवार को रामनगर में 6 मरीज संक्रमित मिले हैं। जिसमें 3महिलाएं एवं 3 पुरुष शामिल है। डॉ कौशिक ने बताया कि इन सभी को दवाई देने के बाद ही होम आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है ! विदित है की रामनगर में 11 अप्रैल से जांच शुरू की गई थी जिसमें गुरुवार तक 38 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।तथा उन्होंने सभी लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क का एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है।











