स्वास्थ्य
क्षेत्र में चर्चाओं में बने हुए हैं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान..स्थानीय निवासी के लिए बने देवदूत
खबर उत्तरकाशी से है जहां विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान पूरे क्षेत्र में चर्चाओ ने बने हुए है,,जिनकी सुझबुझ से स्थानीय निवासी की जान बच पाई है,आपको बतादें कि गड थाती के पूर्व प्रधान को हार्ट अटैक आ गया था और उनकी स्थिति काफी गंभीर थी जिसके कारण जिला अस्पताल ने उन्हें देहरादून रैफर कर दिया था पर 6 घंन्टे की लम्बी दूरी होने के कारण उनकी जान पर खतरा उत्पन्न हो गया था जिसके कारण स्थानीय विधायक ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें देहरादून भेजा जहां समय पर उक्त व्यक्ति को चिकित्सा मुहया हो सकी और अब उनका उपचार चल रहा है!











