Connect with us

स्वास्थ्य

सावधान :: वापसी की ओर बढ़ रहा करोना , स्वास्थ्य मंत्रालय ने की एडवाजरी जारी ! राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारी

देश में एक बार फिर कोविड-19 और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच सरकार ने अस्पतालों की तैयारियों को परखने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनायीं है,जिसको लेकर केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी जिलों के सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की स्वास्थ्य सांस्थान इस मॉकड्रिल का हिस्सा बनेगे । लेकिन उससे पहले 27 मार्च को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में मॉक ड्रिल के सटीक प्रबंधन के बारे में राज्यों को जानकारी दी जाएगी।आपको बता दे की
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ राजीव बहल द्वारा सयुक्त एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमे बताया गया है की फरवरी के मध्य से देश में COVID-19 मामलों में क्रमिक लेकिन निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।
इस समय, देश में अधिकांश कोरोना संक्रमण के मामले केरल, महाराष्ट्र , गुजरात , कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों द्वारा रिकॉर्ड किए गए है,देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए पछले अनुभवों से सबक लेते हुए अलर्ट रहने की आवश्यकता है,पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, जबकि 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है । निकट भविष्य के जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए टेस्ट+ट्रैक+ट्रीट+टीकाकरण यानी (4टी) पर विशेष ध्यान देंने की जरुरत है, देश में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों का मुख्य कारण माना जा रहा है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिकखतरनाक है,इस नए वैरिएंट की शरीर में बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बनाती देती है ।
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है, जिसके चलते सभी स्वास्थ्य सेवा संस्थानो को कोविड के बावत निर्देशित किया जा रहा है !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page