शिक्षा/रोजगार
सीबीएसई की परीक्षा क्वींस पब्लिक स्कूल के छात्रों का का शानदार प्रदर्शन 12वी मयंक जोशी तो10वी में पलक सनवाल रही अव्वल..
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में छात्रों के शानदार प्रदर्शन को लेकर विद्यार्थियों और अध्यापकों के मध्य जश्न का माहौल रहा।कक्षा बारह मे जहां विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा, वही विद्यालय की मयंक जोशी 94%,,प्राची टमटा 93.4%,सार्थक पांडे 92.6%,तनीषा मेहता 91.2%,मुकुल जोशी 90.2%,अंश भारद्वाज 90% अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया !

दसवीं के छात्रों ने भी सर्वोच्च अंक पाकर रहे अव्वल..
क्विंसी पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने भी, उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जहाँ पलक सनवाल 98%,मीनाक्षी चुफाल 96%,काजल कोरंगा 94.8%,विशाल अधिकारी 94.2%,जयश्री जोशी 94%,कुबेर 93.6%,टीना कोरंगा 92.8%,मेहनूर खान 91.8% ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए !

विद्यार्थियो के इस शानदार जीत पर विद्यालय के प्रबंधक विक्रम सिंह, उपप्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की एवम् प्रधानाचार्य डॉ – बी० बी पांडे जी ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के भावी जीवन में इसी प्रकार हर परीक्षा में शानदार जीत के लिए बधाईयां और शुभकामना दी।











