शिक्षा/रोजगार
क्वीन्स पब्लिक स्कूल के 31वॉ स्थापना दिवस पर बच्चों के रंगारंग प्रस्तुतियों में दिखी नृत्य प्रतिभा..
हल्द्वानीशहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ‘क्वींस सीनियर सेकेंडरी ‘ विद्यालय का 31वॉ स्थापना दिवस बड़े धूम – धाम के साथ मनाया गया। जहां स्कूल के बच्चों ने बॉलीवुड थीम पर शानदार प्रस्तुतिया दी, क्वीन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह, श्रीमती लिली सिंह तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक सुनील जोशी व आदर्श स्कूल हल्द्वानी के प्रबंधक हरीश पांडे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया !


स्कूल के स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया की आज से 31 वर्ष पूर्व किस तरह से विद्यालय की नींव रखी गई थीं,वही आज की अपेक्षा उस वक्त स्कूल और बच्चों के पास इतने संसाधन नहीं हुआ करते थे जो तकनीक और संसाधन आज मौजूद है, लेकिन उस वक्त भी क्वीन्स पब्लिक स्कूल से शिक्षा लेकर निकले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना व स्कूल का नाम रोशन किया, और आज हमें गर्व है की उन्नत तकनीक और बेहतर संसाधनों के माध्यम से हम बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशीला रख रहे है, आरपी सिंह ने कहा कि स्कूल के सभी टीचर्स,प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ ही विद्यालय में शिक्षा का उत्तम माहौल बनाते हैं, मैं समस्त टीचर्स, स्टॉफ को भी शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने क्वीन्स पब्लिक स्कूल में उच्च कोटि की शिक्षा देने अपना योगदान दिया है, निश्चित ही आप लोगों की मेहनत से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों के नए आयाम कायम करेगा !











