शिक्षा/रोजगार
इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने लहराया शिक्षा के प्रचंम,10वी की परीक्षा में उदित सनवाल रहे अव्वल


वर्ष 2022- 23 के सीबीएसई हाईस्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र (गौलापार) का नाम गौरवान्वित किया। इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
उदित सनवाल 95 % अंक पाकर रहे अव्वल
10 वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मैं इंपिरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने जहां उच्चतम अंक पाकर अपने स्कूल का परचम लहराया है,वही 10वीं कक्षा के छात्र उदित सनवाल 95%, लतिका भट्ट 93.4%, सलोनी गंगोला 90.2%,लोकेश परगाई 89.2%, तथा नेहा सनवाल 88.8% अंक पाकर विद्यालय के टॉपर्स छात्रों में शुमार हुए !
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कर्ण वीर सिंह गंगोला, ने बच्चों को उत्तीर्ण होने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की इंपिरियम स्कूल अपने सभी छात्रों को जीवन के हर दृष्टिकोण से सफलता की ओर ले जाने में प्रयासरत है, ताकि बच्चे हर क्षेत्र में अपना सफल योगदान दे सके वही कर्णवीर गंगोला ने विद्यालय में बच्चों के शिक्षा और एक्टिविटी पर गंभीरता से किये जा रहे कार्य के लिए स्कूल की फेकल्टी और समस्त स्टाफ को भी बधाई दी है,

इस अवसर पर रणवीर मेहरा व प्रधानाचार्या राधा ऐठानी ने भी बच्चों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाए दी तथा उन्होंने कहा कि बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।
विद्यालय के कोर्डीनेटर भूपेंद्र सिंह बोहरा, हिन्दी की अध्यापिका नीलम जोशी, इंग्लिश की अध्यापिका प्रतिभा दुमका, साइंस के अध्यापक भास्कर बेलवाल, देवेन्द्र ताकुली, एस.एस.टी. की अध्यापिका आकृति सक्सेना तथा गणित के अध्यापक यशपाल मेवाडी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।











