शिक्षा/रोजगार
सैन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने टॉपर्स छात्रों को किया सम्मानित, मेयर जोगेन्दर रौतेला रहे मौजूद..

काठगोदाम स्थित सैन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आज वर्ष 2022-23 के टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ० जोगेन्द्र पॉल सिंह रौतेला द्वारा समस्त टॉपर्स विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया

महापौर जोगेंद्र रौतेला ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा की, सेंट पॉल्स विद्यालय हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित संस्थान है जो लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है, स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के प्रति गंभीरता से किये गए प्रयासों का ही नतीजा है,जब छात्र सर्वोच्च अंक पाकर विद्यालय के नाम भी रोशन कर रहे है इस दौरान जोगिंदर रौतेला ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को बधाई दी गयी एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन को शत्-प्रतिशत परिणाम हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन से नरेन्द्र शाह, जरीना रोलस्टन जूलियन रोलस्टन, विद्यालय समन्वयक डी०सी०एस० बिष्ट, श्रीमती अर्चना सती सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूची राठौर एवं श्रीमती मिनाक्षी तौलिया द्वारा किया गया!











