राजनीति
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया 4 करोड़ 16 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास…
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने चकलुवा के विदारामपुर में पेयजल योजना का शिलान्यास किया। चार करोड़ 16 लाख की इस योजना से पांच गांवों की आबादी लाभान्वित होगी। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत सरकार का हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योजना में काम शुरू हो गया है। छः माह के भीतर लोगों को गांव में पीने का पानी मिल जाएगा। इस योजना से गावों में 22 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछा कर आपूर्ति की जाएगी। जिसे क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से पानी मिल सकेगा !











