राजनीति
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने अवैध मजार प्रकरण में दिया बड़ा बयान…..
इन दिनों उत्तराखंड की सियासत में अवैध मजारों का मुद्दा गरमाया हुआ है, जिसके बाबत सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते दिनों उत्तराखंड की अवैध मजारों को हटाने के बयान के दिए जाने बाद अब लगातार बयानबाजीयो की सियासत तेज हो गई है ! जहाँ कुछ लोग इसे एक धर्म विशेष से जोड़कर देख रहे हैं, तो वही कुछ इसे सही ठहराने में लगे हैं वही भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन लालकुआँ पहुँचने पर उन्होंने अवैध मजार प्रकरण भी बोलते हुए कहा की सीएम धामी के बयान का हम समर्थन करते हैं, इस्लाम धर्म मे साफ तौर पर कहा गया है, की ऐसी किसी भी भूमि जिस पर नाजायज़ रूप से या जबरन कब्जा करके इबादतगाहो की शक्ल दी गई हो, उस जगह पर कोई भी मन्नत कबूल नही हो सकती है! हमारे समाज को ऐसे जगहों को खरीदकर उसको वक्फ में रजिस्टर्ड कराना चाहिये यदि उसके बावजूद मजारों को लेकर कोई भी अड़चन आती है तो हम मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत होगी उसको भी करवाकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे । लेकिन कोई भी जमीन जिस पर कोई हक हकूक ना हो का घर उस पर जबरन बैठकर इबादत नहीं की जा सकती !











