राजनीति
हरिद्वार मेयर और नगर आयुक्त के बीच तनातनी : मनमर्जी करने का लगाया आरोप… देखिये क्या है मामला
हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने सरकारी भवन में एनजीओ का संचालन होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और नगर मुख्य आयुक्त पर मनमर्जी से काम करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं मेयर खुद सरकारी भवन पहुंची और जहां बिना अनुमति के भवन में रह रही एनजीओ संचालिका से उनकी तीखी बहस हो गई। नगर निगम की संपत्ति में रहने की कोई अनुमति न दिखाने पर उन्होंने एनजीओ संचालिका को फटकार भी लगाई।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और रवि बहादुर ने भी मेयर अनिता शर्मा का समर्थन करते हुए प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि मुख्य नगर आयुक्त मेयर को दरकिनार कर कार्य कर रहे हैं। बिना उनकी सहमति से नगर की संपत्ति किसी को भी रहने के लिए नहीं दी जा सकती है। जल्द ही एनजीओ से सरकारी भवन खाली कराया जाएगा।











