राजनीति
जसपुर थाने मे विधायक आदेश चौहान के खिलाफ किस अधिकारी ने दी तहरीर, अभद्रता और गाली गलौज देने का लगाया आरोप, देखिये मामला…..
जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा फिर एक बार तहसील कर्मचारी कानून गो के साथ उनके कार्यालय पर जाकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौच की गई जिसके बाद कानूनगो ने कोतवाली में तहरीर देकर विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
आपको बता दे जसपुर विधायक आदेश चौहान का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार विधायक द्वारा लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा चुका है कानून गो सुशील जुनेजा ने विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पटवारी हड़ताल पर चल रहे है, इसलिए तहसीलदार जसपुर द्वारा मुझसे जाति /स्थायी ओर अन्य कागज बनाने का काम को करने की जिम्मेवारी मुझे सौपी गई ताकि जनता को कोई परीशानी ना होने पाए,विगत 3 दिनों से अवकाश होने के कारण जहाँ एक आदमी तीन दिन पहले खसरा बनाने के लिए आया था,तीन दिन के अवकाश के बाद आज आफिस खुला जहाँ उन्हें खसरा दे दिया गया, लेकिन एक घंटे बाद विधायक आफिस आये और गाली गलौच करने लगे,और अभद्र व्यवहार किया करने लगे, वही सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए ! ओर बदतेमीजी की जाती है जिसके बाद क़ानून गो भावुक हो गए कानून गो बोले मुझे नही लगता कि मै किसी पद पर कार्यरत हूँ सरकारी दस्तावेज भी क्षति ग्रस्त हो गए है ओर मैं मानसिक रूप से पीड़ित हो चुका हूँ और मौके पर महिला लेख पाल ओर दो पटवारी भी मौजूद थे लेकिन विद्यायक गाली देते रहे ओर सरकारी कार्य मे वाधा डाली गई जिसमे क़ानून गो ने कोतवाली में विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है !
पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि आज राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओ ने उनसे अभद्रता करने की तहरीर प्राप्त हुई है! तहरीर के अनुसार रायपुर ग्राम प्रधान द्वारा कुछ कागज मांगे गए थे राजस्व उप निरक्षक से लेकिन कुछ दिनों की छुट्टी पड़ जाने के कारण कागज समय पर नही दे पाए और आज सुबह उनके द्वारा कागज दी दिए गए थे परंतु उसके बाद भी दोनों पक्षो में कुछ विवाद हुआ है ! क्षेत्रीय विधायक कुछ लोगो के साथ कार्यालय आये थे और इस घटना को मौके पर मौजूद तहसील कर्मचारियो द्वारा देखा गया है ! इस मामले में उपजिलाधिकारी जसपूर द्वारा भी बताया गया है, जिसमे तहरीर प्राप्त हुई ही जिसमे जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी !











