राजनीति
महात्मा गाँधी की समाधी स्थल “राजघाट” पर आज करेंगी कांग्रेस “सत्याग्रह”
राहुल गांधी की सांसद सदस्य्ता और सजा मामले पर देश भर में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,जिसके परिपेक्ष में कांग्रेस आज रविवार को दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट में एक दिन का सत्याग्रह धरना देने के साथ सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन के सत्याग्रह की घोषणा की है । आंदोलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका वाड्रा ने संभाली है। आज दोनों राजघाट के धरने में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने राज्यों की इकाइयों को निर्देश दिए हैं की रविवार को जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमा के सामने संकल्प सत्याग्रह के रूप में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह करें।
हल्द्वानी में आज बुद्ध पार्क में कांग्रेस का सकल्प सत्याग्रह धरना दिया जा रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस के सभी बड़े राजनेता व कार्यकर्त्ता सम्मलित होंगे, पुरे प्रदेश में उठ कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है !











