राजनीति
विपक्ष के लिए समय नहीं है मुख्यमंत्री धामी के पास तो किसे सुनाये समस्या कैसे होगा समाधान :: सुमित हृदयेश
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की बातों से विकास नहीं होता है धरातल पर उतर कर कार्य करना होता है ताकि जनता स्वयं कहे की विकास हुआ है, आज हल्द्वानी शहर की जनता पेयजल, बिजली,जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं को जद्दोजहद कर रही है वही सड़को पर हुए गड्ढों के कारण जनता अपनी जान भी गवा रही है ! वहीं राज्य सरकार को जनता की इन तकलीफों से कोई सरोकार नहीं रह गया है !
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की राज्य में पक्षपात की राजनीति कर रही है धामी सरकार जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विपक्षी को समय ही नहीं देते हैं तो विपक्ष के विधायकों की समस्याएं और समाधान कैसे होगा वह बताएं, कई बार समय मांगने के बावजूद मिलना नहीं चाहते हैं, और पक्षपात की राजनीति कर रहे हैं, जो जनता और क्षेत्र के लिए हितकर नहीं है !
रेलवे और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में लाल कुआं स्थित नगीना कॉलोनी मैं लोगों के आशियाने उजाड़ने से पहले राज्य सरकार को एक बार उन सैकड़ों परिवारों के बारे में सोचना चाहिए था जो बेघर हो गए हैं जिनके सर से छत उजड़ चुकी है मानवीय आधार पर उनके विस्थापन की कार्यवाही व्यवस्था करनी चाहिए थी,!











