राजनीति
थप्पड़ की गर्मी से जल उठे मंत्री जी के पुतले,विपक्षी कर रहे मंत्री के इस्तीफे की मांग….
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के थप्पड़ की गर्मी अब पूरे प्रदेश में पुतलो की आग के रूप में दिखने लगी है, प्रदेश भर में विपक्षी पार्टियों द्वारा पुतले जलाए जा रहे हैं वही मंत्री के बर्खास्तगी की मांग की जा रही है !
उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने हल्द्वानी के बुधपार्क के में कैबिनेट मंत्री का पुतला जलाया वही नेताओं ने कहा अगर मंत्री के साथ कोई अभद्रता की गई थीं तो मंत्री को मर्यादा में रहते हुए पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी ना कि सड़क पर सत्ता की हनक दिखाते हुए गुंडागर्दी करनी चाहिए थी, जब आका ही सड़को पर क़ानून तोड़ते नजर आएंगे, तो जनता का क्या ? इस तरह की हरकत से मंत्री महोदय क्या संदेश देना चाह रहे हैं ?
युकेडी के नेताओं ने मांग की है कि पुष्कर सिंह धामी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा मांगे ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सब का विश्वास बना रहे !











