धर्म/संस्कृति
24 वे और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा !
24वें व अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई,, जहां निकाली गई शोभायात्रा में दिगंबर गुरू आचार्य 108 सुमन सागर जी महाराज के सम्मिलित होने पर जैन समाज के लोगों मैं काफी उत्साह देखने को मिला शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों ने ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
हल्द्वानी में भगवान महावीर जयंती के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया.. इस दौरान भगवान महावीर के अनुयायियों ने छतरी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए सिंधी चौराहा के रास्ते तिकोनिया मार्ग से वापस छतरी चौराहे पर शोभायात्रा का समापन किया!
भगवान महावीर की पालकी के साथ शोभायात्रा का शुभांरभ करते हुए भगवान महावीर के अनुयायियों में काफी उत्साह देखने को मिला है।
आपको बता दें कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है। इस दिन जैन धर्म के अनुयायी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाते हैं। इस बार यह पर्व 4 अप्रैल यानि आज मनाया जा रहा है। भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में जन्में थे। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर थे।
हल्द्वानी जैन समाज के मंत्री संजय जैन ने बताया कि इस बार जैन समाज के दिगंबर गुरू आचार्य 108 सुमन सागर जी महाराज विराजमान हैं। जिससे शोभायात्रा अधिक शोभायमान हो गई.. वहीं, अभिषेक जैन ने बताया कि जन-जन में एक संदेश पहुंचाना है कि अहिंसा परमोधर्म। शोभायात्रा में जीयो और जीने दो के संदेश की भी गूंज भी सुनाई दी, जो भगवान महावीर ने दिया था।
भगवान महावीर की शोभायात्रा में स्थानीय लोगो के साथ इस यात्रा में रेनू अधिकारी, प्रतिभा जोशी जी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन कालाढूंगी बंशीधर भगत , हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल मधुकर श्रोत्रिय, संजय त्यागी तन्मय रावत आदि उपस्थित रहे!











